Mehbooba Mufti ने एक बार फिर BJP से Alliance को जहर का प्याला पीना बताया | वनइंडिया हिन्दी

2018-07-30 188

Former Chief Minister of Jammu & Kashmir (J&K) Mehbooba Mufti on Monday while addressing a gathering on People’s Democratic Party (PDP) Foundation Day in Jammu said, forming an alliance with BJP was like drinking poison.

तीन साल से ज्यादा समय तक पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहीं महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अनुच्छेद-370 को तोड़ा तो बिल्कुल खत्म हो जाओगे... भाजपा के साथ रहे गठबंधन को महबूबा ने एक बार फिर जहर का प्याला पीने की बात को दोहराया...